समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही इलाके में मद्यनिषेध विभाग की एक गाड़ी ने बाजार से लौट रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। घायल युवक की पहचान मलाही निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है। रौशन बाजार से कुछ सामान खरीदकर घर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मद्यनिषेध विभाग की पांच से छह गाड़ियां अथमलगोला से बाढ़ की ओर जा रही थीं। इसी दौरान सबसे आगे चल रही गाड़ी ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रौशन करीब दस मीटर दूर जाकर गिरा। उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद जिस गाड़ी से टक्कर हुई, उसमें सवार पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए। न तो उन्होंने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और न ही किसी प्रकार की सहायता की। लोगों ने आरोप लगाया कि गाड़ी का चालक नशे में था और हादसे के तुरंत बाद पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए फरार हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की। उनका कहना था कि एक तरफ सरकार शराबबंदी लागू करती है और दूसरी तरफ मद्यनिषेध विभाग के ही कर्मी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जब बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों का आरोप था कि उन्हें एफआईआर की धमकी दी जा रही थी। इससे स्थानीय लोगों में और नाराजगी देखी गई। रौशन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने युवक के बेहतर इलाज की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।