कर्मा -पालहे जैसी सुदूरवर्ती क्षेत्रों मे ग्रामीणों ने श्रमदान करके पहाड़ पर 3किमी सड़क बनाया।

समाज जागरण , सतेंद्र चौरसिया
प्रखंड,संवाददाता,नौडीहा बाजार

पलामू (झारखंड) 29अप्रैल 2023:~नौडीहा बाजार प्रखंड मुख्यालय से करीब 20 किमी की दुरी पर अति सुदूरवर्ती पंचायत करकटा के अंतर्गत पालहे कर्मा गाँव करीब 2000 मीटर की उच्चाई पर बसी हुई आदिम जाति के लोग निवास करते है ,और ग्रामीणों ने भीषण गर्मी के आहट से परेशान वहाँ के लोग अस्त व्यस्त है। पानी के व्याकुलता के कारण ग्रामीणों ने अपना निजी खर्च कर और अपना श्रमदान से 2000 मीटर के शिखर पर सड़क का निर्माण किया। बताते चलें कि पालहे -करमा गांव मे नक्सली की दस्ता के अड्डा था,इस लिए ग्रामीणों के बीच काफी दशहत रहती थी। आज निर्भीक होकर ग्रामीणों ने बहुत अलग निर्णय लिया कि आवागमन के लिए सड़क बनाने की फैसला लिया और श्रमदान कर के सड़क बनाया।आज के गत जनवरी माह मे पलामू के डीसी साहेब भी 2000 मीटर पहाड़ पर पैदल चढे थे,और वहाँ के ग्रामीणों मे मुलकात कर कुछ सामग्री के वितरण भी किए थे। आजादी के बाद पहेली बार वैसे क्षेत्र के पदाधिकारी ने सुधी लिया यह गौरव की बात है। वहाँ अभी भी पानी पीने के लिए काफी दिक्कत है और आज भी 1 किमी की दुरी से पानी लाकर पीते है। और आज भी पहाड़ के नीचे साईकिल और बाइक लगा कर ऊपर पहाड़ पर चढ़ कर उस गाँव तक जाते थे। लेकिन ग्रामीणों ने श्रमदान कर 3 किमी की दुरी तक सड़क का निर्माण किया ताकि आसानी से किसी प्रकार के सुविधा हमलोग तक पहुँच सके। आज लोगों के बीच खुशी का माहौल देखने के लिए मिल रहा है। सड़क निर्माण के तत्पश्चात् पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामबली पासवान,पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि जनेश्वर राम शिक्षक,पूर्व मुखिया प्रत्याशी भगवान यादव,निर्माण समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने वैदिक मंत्रोचारण कर पूजा अर्चना के बाद फीता काट कर सड़क का शुभांरभ किया गया।