शहीद ग्राम गोबिंदपुर में शहीद आवास की दूसरी क़िस्त नही मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश,लगा रहे कार्यलय के चक्कर।

रविकांत गोप,समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता राजनगर(सरायकेला)झारखंड

राजनगर:- राजनगर प्रखंड कार्यलय में शुक्रवार को गोबिंदपुर शहीद ग्राम में शहीद आवास की दूसरी क़िस्त अब तक नही मिलने से ग्रामीणों ने बीडीओ मलय कुमार के साथ मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया।इस मौके पर गोबिंदपुर पंचायत के मुखिया सानो राम टुडू,ख़ातियानी नेता प्रेम मार्डी,शरद चंद्र महतो,मोतीलाल मंडल,तारा पदों दास,अजय मार्डी,संजीव कुमार टुडू,सुंदर सोरेन,कालिदास महतो,बाजल बास्के,लिटा राम मार्डी समेत कई ग्रामीण वीडियो कार्यलय पहुँचे।इस दौरान ग्रामीणों ने पत्रकारों को बताया कि गोबिंदपुर शहीदों का गाँव है,जिसे सरकार ने आदर्श गाँव घोषित किया है।सरकार इस गाँव मे कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।जिसमे से एक शहीद आवास योजना के नाम से पक्का मकान बनवा रही है,लेकिन मकान बनाने की क़िस्त समय से भुगतान नही हो पा रहा है।
वहीं ग्रामीणों द्वारा इस समस्या को प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष रखने पर उन्होंने एक सप्ताह के अंदर शहीद आवास की दूसरी क़िस्त भेजने का आश्वासन दिया है।