सत्य, अहिंसा व स्वदेशी के मार्ग पर चलकर राष्ट्र बनेगा विकसित भारत : डॉ. शैलेश

♦️महात्मा गांधी की शिक्षा व आदर्श से रामराज्य की संकल्पना को मिलेगी मजबूती : डी.पी. नायक

♦️ बापू के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बलिया ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर मदर्स प्राईड एकेडमी, पूर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने बापू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के युवा शिक्षाविद डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी को नमन करते हुए कहा कि, श्रद्धेय ‘बापू’ की शिक्षाएं और उनका त्यागमय जीवन विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करता हैं। आइए, ‘बापू’ के दिखाए सत्य, अहिंसा व स्वदेशी के मार्ग पर चलकर हम सभी ‘नए भारत – विकसित भारत’ के निर्माण का संकल्प ले।
एकेडमी के प्रिंसिपल डी०पी० नायक ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि, महात्मा गांधी की शिक्षाएं व आदर्श हमें ‘रामराज्य’ की संकल्पना के निकट ले जाती हैं और ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
इस दौरान शिक्षिका पूजा सिंह ने गांधीजी के सत्य, अहिंसा और सादगी के सिद्धांतों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्र छात्राओं ने गांधीजी के जीवन और आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए अपने विचार साझा किए। इस दौरान परिसर के आस पास सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई भी किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिंसिपल डी०पी० नायक, पूजा सिंह, अनीता तिवारी, तनु गुप्ता, शिल्पा यादव, अरविंद मान्यवर, संतोष कुमार, राहुल, आनंद सहित दर्जनों शिक्षक और छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply