प्रसिक्षण के दौरान किसानो को उर्वरक के बारे मे दी गई जानकारी

दैनिक समाज जागरण राज कुमार सिंह संवाददाता कोचस रोहतास

रोहतास जिला स्थित कोचस प्रखंड क्षेत्र के बलथरी गांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शह कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन इफको के द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे इफको बाजार के लाल साहेब यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम मे किसानो को नैनो यूरिया नैनो डीएपी और इफको अन्य उत्पाद सहित रसायन उर्वरक का सही मात्रा सही समय पर उपयोग करने की सही जानकारी दी साथ ही उन्होंने किसानो को जानकारी दी रोहतास जिले मे नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिड़काव हेतु जिले मे 5 ड्रोन उपलब्ध है जो आपके छेत्र कोचस प्रखंड मे एक ड्रोन उपलब्ध है और करगहर प्रखंड मे एक ड्रोन उपलब्ध है जिससे आप सभी नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का छिडकाव अपने खेत मे करवा सकते है और वही इफको एमसी के राहुल सिंह ने किसानो को इफको एमसी के उत्पाद के बारे मे जानकारी दी वही कार्यक्रम मे इफको बाजार के उमेश सिंह,राजीव सिंह,रजत सिंह, अभिनव यादव, सत्यानन्द सिंह, नितेश सिंह समेत सैकड़ो किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद थे।

Leave a Reply