दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,मुसाबनी
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड),11जून 2023:-
झारखण्ड में पिछले कुछ दिनों से बढ़ी अत्यधिक गर्मी एवं मौसम विभाग के पूर्वाभाष में हिट वेब् को ध्यान में रखते हुये सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा अपने ज्ञापांक- 131/ स.को. एवं दिनांक- 11/06/2023 के माध्यम से- 12 जून से 14 जून तक (सोम बार से बुध बार तक) सभी प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की अवकाश घोषित कर दी गई है। सुचना से जँहा विद्यार्थिओं अभिभावकों एवं शिक्षकों में कुछ सुकून का अहसास हुआ वंही उक्त समस्या को लेकर निरंतर प्रखरता के साथ आवाज उठाते रहने वाले पोटका के पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल बोले इससे सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती है साथ ही ये स्वागत योग्य कदम है। इससे मासूमों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी।