बारावफात और विश्वकर्मा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाये प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह

दैनिक समाज जागरण

रणविजय सिंह परिहार
लालगंज (मीरजापुर):स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बारावफात व विश्वकर्मा पूजा को लेकर गांव के सभ्रांत व्यक्तियों ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई इस दौरान त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई प्रभारी निरीक्षक ने बारावफात का जूलूस की जानकारी लेते हुए जूलूस का समय निर्धारित किया खम्हरिया गांव निवासी गुलबहार अंसारी ने बताया की त्योहार को लेकर लोग मस्जिद पर एकत्रित होगे उसके बाद जूलूस वंहा से उठकर पूरे गांव में भ्रमण करने के बाद पुनः मस्जिद पर पंहुचकर समाप्त हो जायेगा विश्वकर्मा पूजा लोग प्रतिष्ठान पर मनाते है सभी लोगो की बाते सुनने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में आराजकता फैलाने वालो की जगह जेल में होगी अगर कोई व्यक्ति आपसी भाईचारा को बिगाडने का प्रयास करेगा तो उसे कतई बक्सा नही जायेगा ऐसे व्यक्ति को आप लोग चिंहित कर पुलिस को सूचना दे जिससे उस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी अपना नंबर दिया है कहा की चौबीस घंटे दरवाजे खुले है बेहिचक सूचना दे इस दौरान एसआई परमात्मा यादव, शिव जी यादव, हेड कांस्टेबल अविनाश सिंह, इमरान खान, दीवान लालचंद्र, राजेश, गुलबहार, छोटे खान आदि मौजूद रहे