शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को ले पुलिस को सघन अभियान चलाने के निर्देश।

दैनिक समाज जागरण
नित्यानंद राजू जयनगर

एसएसबी मुख्यालय बाजार समिति के सभागार में शराब बंदी कानून के पालन तथा सीमा पार से शराब तस्करी के रोकथाम को लेकर सशस्त्र सीमा बल 48 वीं बटालियन की बाजार समिति स्थित मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के थाना  के पुलिस अधिकारियों, एसएसबी के 48वीं व 18वीं बटालियन के पदाधिकारियों  व उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।  अध्यक्षता एसपी मधुबनी सुशील कुमार ने की। एसपी ने बॉर्डर थाना क्षेत्र के.डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को शराब धंधेबाजों पर नकेल को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हरहाल में शराबबंदी कानून का पालन को लेकर सघन अभियान चला कर शराब धंधेबाजों पर नकेल कसें और उनकी धर पकड़ के लिए त्वरित कार्रवाई करें। एसपी ने  एसएसबी अधिकारियों व जवानों तथा उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त कोर्डिनेशन कायम कर शराब धंधेबाजी पर रोकथाम का निर्देश दिया।  उन्होंने शराब मामले पर ढिलाई बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने पेट्रोलिंग बढ़ाने,इंडोनेपाल बॉर्डर पर 24 घंटे पेट्रोलिंग करने पर बल दिया। एसपी ने शराब माफियाओं व धंधेबाजों को चिन्हित कर कारवाई करने तथा दुबारा व तीबारा वाले धंधेबाजों पर सीसीए प्रस्ताव समेत सम्पत्ति जब्त के प्रस्ताव प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।  नशीली पदार्थों ,नशीली दवाओ व अन्य असमाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर ज्वाइंट पेट्रोलिंग करने का निर्णय लिया गया।बैठक में उत्पाद अधीक्षक मधुबनी गणेश कुमार,डीएसपी जयनगर विप्लव कुमार, बेनीपट्टी डीएसपी, फुलपरास डीएसपी, तीनों अनुमंडल के सर्किल इंस्पेक्टर, जयनगर इंस्पेक्टर आर.के.भानु,जयनगर थानेदार बी.डी.राम,देवधा था