बौद्धिक विचार मंच ने जताया अक्रोशअपहरण की गई युवती की हत्या पुलिस की बड़ी चूक

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 15 जून 2024 अपहरण कर कोचिंग की छात्रा श्रेया कुमारी की अपराधियों द्वारा की गई दरिंदगी पूर्ण हत्या को पुलीस प्रशासन द्वारा बड़ी चूक मानते हुए बौद्धिक विचार मंच ने घोर निंदा किया है।बौद्धिक विचार मंच के सचिव डॉ0शारदा शर्मा एवम अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि, श्रेया कुमारी की मां द्वारा कोचिंग से घर नही लौटने पर काफी खोज बीन किया जब कुछ पता नहीं चला तो कुछ लोग को चिंहित कर अपहरण का आशंका जताई और नवीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं किया गया।वहीं दो दीन बाद श्रेया कुमारी की शव इंद्रपुरी बराज में मिलने पर नवीनगर की पुलिस हरकत में आई। बौद्धिक मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि नवीनगर पुलिस आवेदन के साथ करवाई करने मे तेजी दिखाई होती तो आज श्रेया कुमारी की जान नही गवानी पड़ती।बौद्धिक विचार मंच के उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुस्ताक अहमद,उपाध्यक्ष प्रो चंद्रदीप सिंह,संरक्षक प्रो जगनारायण सिंह,कोषाध्यक्ष शिक्षक राम जन्म सिंह इत्यादि ने पुलिस प्रशासन से हुई चूक को काफी निंदा करते हुए मांग किया है कि अविलंब न्यायसम्मत करवाई हुए अपराधियों को गिरफ्तार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *