दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार)15 अक्टूबर 2023 नगर पंचायत नबीनगर के सोखा बाबा मंदिर परिसर मे बुद्धिजीवियों एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक कर नबीनगर को अनुमंडल बनाने की मांग सरकार से किया।बैठक की अध्यक्षता रामानुज पाण्डेय एवम संचालन पूर्व शिक्षक शंकर प्रसाद द्वारा किया गया। बैठक मे उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि नबीनगर मगध प्रमंडल का बहुत बड़ा प्रखंड है जिसमे 25 पंचायतों के अतिरिक्त एक नगर पंचायत भी है साथ ही भौगोलिक दृष्टिकोण से भी बड़ा प्रखंड है।वक्ताओं ने कहा की नबीनगर मे दो बड़े बिजली परियोजनाएं है जहां से विद्युत उत्पादन होकर देश के कई हिस्से को रौशन करने के साथ साथ भारतीय रेलवे को भी विद्युत सप्लाई की जा रही है।ऐसे मे नबीनगर अनुमंडल बनाने की सारी अहर्ताए पूरा करता है। बैठक मे वक्ताओं ने यह भी कहा कि अनुमंडल बनने से सुदूरवर्ती क्षेत्र मे रहने वाले ग्रामीणों को ज्यादा सहूलियत होगी।बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस कार्य के लिए आम नागरिकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा साथ ही इस संबंध मे अधिकारियों को लिखित प्रतिवेदन देने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक मे जिला पार्षद हरी राम, पूर्व प्रधानाध्यापक छेदी बैठा, प्रदीप सिंह, डॉ अशोक कुमार,कुमार अवधेश सिंह,पूर्व वार्ड पार्षद गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना,मदन प्रसाद गुप्ता,सुशील बरलिया, राजकुमार रजक, अवधेश प्रसाद सिंह, दरियादिल दरगाही सहित अन्य बुद्धिजीवी एवम सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।