मछुरदा ग्रामपंचायत से सरपंच पद की उम्मीदवार झिलसो बाई तिलगाम का सघन प्रचार जारी

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बिरसा/बालाघाट।जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो चुका है जिसमे महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।बिरसा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मछुरदा के सरपंच पद के लिए सात सात उम्मीदवारो ने नामांकन दाखिल किया है जो महिलाओं के लिए आरक्षित है।बता दे मछुरदा ग्रामपंचायत में वर्तमान सरपंच का दबदबा रहा है जिनको बीस साल से ऊपर जनता ने चुना लेकिन विकास के नाम पर इन्होंने कुछ नही किया।कोरका निवासी और सरपंच पद की उम्मीदवार झिलसो बाई का कहना है कि जो सरपंच सिर्फ अपने परिवार का भला सोचता हो उसको सरपंच बनने का कोई हक नही है क्योंकि सरपंच पूरे पंचायत का मुखिया होता है जो पूरे पंचायत को अपना परिवार मानता है उसको ही सरपंच बनने का मौका मिलना चाहिए।झिलसो बाई का कहना है कि ग्रामपंचायत मछुरदा की जनता ने इस बार बदलाव करने का फैसला कर लिया है जो होकर रहेगा।जनता मेरे पक्ष में पूरी तरह से तैयार है।ग्रामपंचायत मछुरदा में बिजली की समस्या बहुत ज्यादा है कई गांव में बिजली ही नही पहुंची है जो बड़ी शर्मनाक बात है।देश को आजाद हुए वर्षों हो गए लेकिन हमारी ग्रामपंचायत आज भी गुलाम बनी हुई है जिसको आजाद कराना नितांत जरूरी है जिसको मैं पूरा करूंगी।हर गांव में शिक्षा, बिजली और विकास ही मेरा मुद्दा है जिसको हर हाल में पूरा होना चाहिए।झिलसो बाई ग्राम कोरका से आती हैं जहाँ नक्सलवाद अपनी जड़ें जमा चुका है जो आमलोगों के लिए नासूर बन गया है जिसको जड़ से समाप्त करना सबसे बड़ी चुनौती है।झिलसो बाई का अपने गांव,ग्रामपंचायत और सबसे बड़ी परेशानी नक्सलवाद के बारे में सोचना निश्चित ही एक कुशल नेतृत्व को दर्शाता है जो झिलसो बाई में दिख रहा है।अब देखना यह होगा कि 08 जुलाई को जनता किसके पक्ष में मतदान करती है पूरे ग्रामपंचायत के बारे में सोचने वाली झिलसो बाई या कोई और इसका फैसला 08 जुलाई को होगा।