इंटरलॉकिंग में पुरानी ईट लगने की जानकारी लेने पर खलनायक की तरह नजर आए प्रधान।।



दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
____________________________
सचिव व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा ग्राम पंचायत बहेरवा का विकास कार्य

सीतापुर के विकासखंड सिधौली के ग्राम पंचायत बहेरवा में सचिव एवं ग्राम प्रधान की मिलीभगत से इंटरलॉकिंग में किया जा रहा भ्रष्टाचार।
मिली जानकारी के अनुसार कवरेज करने पहुँची मीडिया टीम तो देखा गया इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है जिसमें पुरानी एवं जर्जर ईटो से किनारों के पटटा बधवाया जा रहा है।।
और बजरी तो बिल्कुल ना के बराबर डाली जा रही है।
इस बात की जानकारी लेने के लिए जब प्रधान जी से बात की गई तो प्रधान ने अपना आपा ही खो दिया जानकारी ना देकर दबंगाई दिखाने लगे।।
साथ ही मीडिया टीम से भी अभद्रता की करने कोशिश किया।
इसी बात की जानकारी मीडिया टीम ने सचिव भानू रावत से लेनी चाही तो सचिव साहब ने भी जानकारी ना देते हुए इंटरलॉकिंग में पुरानी है लगाई जा रही हैं तो क्या किया जाए जांच करवाओगे क्या?
ग्राम प्रधान एवं सचिव भानु रावत मीडिया टीम के साथ ऐसे पेश आये तो गांव की भोली-भाली मासूम जनता के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा?
सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के दावे कितने भी क्यों न कर लें लेकिन जब तक ऐसे दबंग प्रधान व भ्रष्टाचारी सचिव मौजूद रहेंगे तब तक मुख्यमंत्री जी के दावो पर पानी फेरने में कोई कसर बाकी नहीं रहेंगी।
अब देखना यह है कि बहेरवा के अंतर्गत तकिया मे लग रही इंटरलॉकिंग उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच की जाएगी या फिर भ्रष्टाचार इसी तरह पैर पसारना रहेगा।।