इंटरनेशनल पेजेंट अवार्ड वियतनाम में संपन्न हुआ, चुनी गई एशिया ग्लोबल क्वीन

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – इक्कीसवें इंटरनेशनल पेजेंट अवार्ड वियतनाम 2024 का भव्य आयोजन वियतनाम में सम्पन्न हुआ। यह एक एशिया वर्ल्ड ग्लोबल क्वीन, ग्लोबल एक्सीलेंसी आइकोनिक,एशियन वर्ल्ड अवार्ड है। इस इंटरनेशनल पेजेंट अवॉर्ड के आयोजक और फाउंडर मुम्बई ग्लोबल के सीईओ राजकुमार तिवारी है। को-आर्गेनाइजर मयूरी मीडिया वर्क के सीईओ पुनीत आर खरे हैं। इस इंटरनेशनल पेजेंट अवार्ड शो में जाने माने व्यवसायी, कलाकार, मॉडल और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई। यह अवॉर्ड शो विभिन्न कैटेगरी में दी गई जिसमें मिस और मिसेज ग्लोबल क्वीन अवार्ड, मिस और मिसेज एशिया वर्ल्ड अवॉर्ड, ग्लोबल एक्ससीलेंसी अवार्ड प्रमुख थी। इस फैशन शो की डायरेक्टर पल्लवी कौशिक रही। इस इवेंट की मुख्य अतिथि अभिनेत्री मेघना नायडू थी। मिस ग्लोबल क्वीन अवार्ड से प्रिया पाठक सम्मानित हुई। इवेंट की शोस्टॉपर सना इमरान खान और ब्रांड एंबेसडर उरवास जायसवाल रही। ग्लोबल एक्सीलेंसी अवार्ड की ब्रांड एम्बेसडर मिसेज उज्ज्वला टीकोने रही। मिसेस ग्लोबल क्वीन प्लेटेनिअम विजेता डॉक्टर मधुरिमा नायक, डायमंड विजेता अंजली पोरजे रही। मिस एशिया वर्ल्ड अवॉर्ड में इंटरनेशनल कंटेस्टेंट्स में प्लेटेनिअम विजेता चौधरी सोनल कुमारी और डायमंड विजेता निधी सिंह रही। मिसेज एशिया वर्ल्ड की प्लेटेनिअम विजेता मीनू गर्ग, डायमंड विजेता प्रतिभा प्रमोद और गोल्ड विजेता रंजू सिंह रही। ग्लोबल आइकॉनिक अवार्ड वियतनाम से सम्मानित हुए वीईपी गेस्ट डॉक्टर शिवलिका खन्ना रही जो मुम्बई ग्लोबल की ब्रांड एम्बेसडर और पायनियर इन न्यूट्रिशन हेल्थ विज़नरी कीनोट स्पीकर है। गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर डॉक्टर अजय मोहन सहाय और उत्तम भंसाली ( निशा जैन इंटरटेनमेंट फिल्म निर्देशक) रहे। ग्लोबल एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड से कई क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जिनमें प्रमुख हैं इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर और स्टाइल एजेंट की सीईओ मुममुन चक्रवर्ती, बिजनेस वीमेन सुनीता बावा (अर्पिता), इंटरनेशनल कोरियोग्राफर रेमन कॉसेर, निक्की अहमद (अभिनेत्री, मॉडल, डांसर बांग्लादेश), सेलिब्रिटी फोटोग्राफर राजाराम राय, सेलिब्रिटी कॉस्टयूम डिजाइनर दीक्षित भवसार, डांस कोरियोग्राफर बांग्लादेश मोहम्मद इमोन कोंडोकर, केशर हॉलीडे के ऑनर विजय बलानी, क्रोक एंड नीडल कोऑपरेशन लिमिटेड के नील पारीख और आयुष अग्रवाल, फैशन फोटोग्राफर अरुण पांडेय, निशा भंसाली ( निशा जैन क्रिएशन ज्वैलरी डिजाइनर), फिल्म निर्देशक नीरज सहाय, अभिनेता रविन्द्र टुटेजा, इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट रेखा राजपूत, एमडी एंड सीईओ मन्नत इंडिया रविन्द्र पुंडीर, रामप्रसाद शर्मा ( प्रोडयूसर, आर्गेनाइजर), प्रीति मल्होत्रा( मॉडल, मिस ग्लोबल क्वीन विनर- 2023), इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट भावना डाबी हैं। इस अवसर पर स्टाइल एजेंट के रनवे मॉडल्स तहसीन खान, काजोल सोलंकी, नोज़ा शेख़ को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
ग्लोबल मीडिया के सीईओ और इंटरनेशनल पेजेंट अवॉर्ड शो के आयोजक राजकुमार तिवारी प्रतिवर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड शो का आयोजन करते रहते हैं। ऐसे अवार्ड शो करने का उनका उद्देश्य है कि अलग अलग क्षेत्रों के मॉडल, अभिनेत्री, कलाकारों, व्यवसायी और समाजसेवकों आदि को प्रोत्साहित करना ताकि समाज में वह अधिक निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर सकें। यह अवार्ड उनको प्रोत्साहन के साथ एक प्लेटफार्म मुहैया कराने में सहायता देता है। मयूरी मीडिया वर्क के सीईओ पुनीत आर खरे ने कहा कि हर व्यक्ति में कोई ना कोई कौशल छुपा रहता है इस प्रकार के इवेंट के द्वारा हम उनकी प्रतिभा को उभारने,उन्हें प्रोत्साहन देने और मार्गदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उन्हें सुनहरा अवसर और उज्ज्वल भविष्य प्राप्त हो।

Leave a Reply