कोतमा नगर में जमकर चल रहा है आईपीएल सट्टा

कोतमा। ग्रीष्म ऋतु में जैसे ही आईपीएल का खेल प्रारंभ हुआ हुआ है वैसे ही कोतमा नगर में आईपीएल खेल की आड़ में आईपीएल सट्टा कारोबार भी बढ़ता ही जा रहा है। अनूपपुर जिले का यह कोतमा नगर हमेशा ही आईपीएल सट्टे के कारोबार के कारण चर्चाओं में रहा है। अप्रैल माह से ही एक बार फिर आईपीएल सट्टे का धंधा यहां जोर-जोर से फल फूल रहा है। इस खेल में सटोरियों की चांदी कट रही है और आईपीएल खेल की आड़ में आईपीएल का सट्टा कारोबार हाईटेक ढंग से संचालित किया जा रहा है। वैसे भी आधुनिक युग में मोबाइल आईपीएल सट्टे कारोबार के लिए लाभदायक भी सिद्ध हो रहा है। सूत्रों की माने तो कोतमा नगर में रोहित, असलम, रवि एवं एक चूड़ी वाला जो की सभी वार्ड क्रमांक 8 के निवासी हैं, इन सभी के द्वारा आईपीएल सट्टे का खेल खिलाया जा रहा है। वैसे भी हेमू नाम का एक युवा इस खेल का किंग कोतमा क्षेत्र में माना जाता है। जन चर्चा यह भी है कि कोतमा नगर के कुछ पुलिसकर्मियों को भी इस बात की जानकारी रहती है लेकिन यह कारोबार इस तरह का हाईटेक हो चुका है कि पुलिस प्रशासन भी कार्यवाही नहीं कर पाती है लेकिन यह भी कहा जाता है कि यदि पुलिस चाहे ले तो अवैध कारोबारी पर नकल कश सकती है और आईपीएल सट्टे के खेल में लगे युवाओं का चेहरा भी बेनकाब कर सकती है।