क्या चीन पर सवाल उठाने से कच्चातिवु द्वीप का ‘सच’

बीजेपी ने कच्चातिवु द्वीप 1974 में श्रीलंका को दिए जाने के मुद्दे को फिर हवा दी है. जवाब में कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को घेरने की कोशिश की

दशकों पुराने कच्चातिवु द्वीप के मुद्दे को हवा देकर बीजेपी ने तमिलनाडु में हलचल मचा दी है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, कच्चातिवु विवाद की गूंज दिल्ली तक आ पहुंची है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि 1974 में इंदिरा गांधी सरकार ने कच्चातिवु को ‘बेरहमी से दे दिया’ था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा उठाया. जवाब में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने चीन पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर हमला बोला.

चीन के अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों का नाम बदलने वाली रिपोर्ट का जिक्र किया. तिवारी ने कहा, ‘जो लोग बुलंद आवाज में कच्चातिवु द्वीप की बात करते हैं, वे चीन का नाम लेने से भी डरते हैं.’ विदेश मंत्री का नाम लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “एस. जयशंकर ने कहा- ‘मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो वह घर मेरा थोड़े हो जाएगा?’ इतनी कमजोर और लचीली प्रतिक्रिया भारत सरकार और उसके विदेश मंत्री को शोभा नहीं देती.”

दशकों पुराने कच्चातिवु द्वीप के मुद्दे को हवा देकर बीजेपी ने तमिलनाडु में हलचल मचा दी है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, कच्चातिवु विवाद की गूंज दिल्ली तक आ पहुंची है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि 1974 में इंदिरा गांधी सरकार ने कच्चातिवु को ‘बेरहमी से दे दिया’ था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा उठाया. जवाब में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने चीन पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर हमला बोला. चीन के अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों का नाम बदलने वाली रिपोर्ट का जिक्र किया. तिवारी ने कहा, ‘जो लोग बुलंद आवाज में कच्चातिवु द्वीप की बात करते हैं, वे चीन का नाम लेने से भी डरते हैं.’ विदेश मंत्री का नाम लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “एस. जयशंकर ने कहा- ‘मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो वह घर मेरा थोड़े हो जाएगा?’ इतनी कमजोर और लचीली प्रतिक्रिया भारत सरकार और उसके विदेश मंत्री को शोभा नहीं देती.”