इस्कॉन मंदिर में प्रतिदिन दीप दान का कार्यक्रम प्रारंभ*

*

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

इस्कॉन मंदिर में 9 अक्टूबर से रोज़ दीप दान किआ जा रहा है। जानकारी देते हुए मंदिर अध्यक्ष श्री जगदीश श्याम दास जी ने कहा की कार्तिक महीना 9 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक है कार्य किया जायेगा पुरे कार्तिक महीना में प्रत्येक दिन शाम ७ बजे इस्कॉन मंदिर में दीप दान का कार्यक्रम रखा गया है। श्रद्धालु निशुल्क दीपदान करके प्रसाद ग्रहण करते हैं। सिर्फ मंदिर में ही नहीं बल्कि मोहल्ले मोहल्ले भी यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा की पद्म पुराण के अनुसार कार्तिक महीने में अगर कोई भगवान जी को दिआ दिखता है तो उसका मेरु जैसा पाप क्षय हो जाता है और उसको असीम लाभ मिलता है। कार्तिक महीना के अधिस्ठात्री देवी श्रीमती राधा रानी है। क्योंकि राधा रानी कृष्ण को प्रिय है इसलिए कार्तिक महीना भी कृष्ण को प्रिय है। कार्तिक महीने में यशोदा माता ने प्रेम से कृष्ण को बाँध भी दी थी जिसके कारण उनका नाम दामोदर पड़ा। दाम मतलब रस्सी और उदर मतलब पेट। इस महीने में गोवर्धन लीला भी हुई थी जो की दीपावली के अगले दिन आता है। शामके वक्त दीप दान में इस्कॉन मंदिर में काफी श्रद्धालुओं का भीड़ रहता है। मंदिर प्रवंधन सभी गया वासिओं को इस पावन दीप दान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपील की है