16 फ़रवरी को इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। कोन ब्लॉक अंतर्गत मदरसा कादरिया रज़वीया प्रांगण ग्राम खरौंदी में प्रबंध कमेटी की ओर से अल्लामा मौलाना सगीर अहमद रजवी साहब की निगरानी में शानदार इसलाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन मय दस्तारबंदी दिनांक 16 फरवरी दिन रविवार को किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वक्ता विख्यात धर्मगुरु व धार्मिक विद्धान हज़रत अल्लामा मुफ्ती शहाबुद्दीन साहब कटक उड़ीसा, शायर ए इस्लाम जनाब शाहबाज रजा कलकत्तवी, शान ए सोनभद्र हजरत अल्लामा मौलाना व मुफ्ती नसीरुद्दीन साहब व मुफ्ती महमूद आलम मिस्बाही बघाडु दुद्धी से, मौलाना जुनैद आलम मिस्बाही इलाहाबाद से व तमाम जनपद के धर्मगुरु कार्यक्रम में आए हुए लोगों को “मौजूदा हालात में शिक्षा का महत्व” व धार्मिक ज्ञान व राष्ट्रीय एकता व अखंडता जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा कर संबोधित करेंगे, इसके बाद स्थानीय मदरसा दारूल उलूम कादरिया रज़वीया में शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर चुके शिक्षार्थियों की दस्तारबंदी कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी आयोजक मौलाना फिरोज आलम द्वारा दी गई।

Leave a Reply