जगापट्टी को दूसरी बार भी मिला मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार

समाज जागरण रंजीत तिवारी रामेश्वर वाराणसी आदर्श मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित हो रहे ग्राम पंचायत जगापट्टी के विकास कार्यों की चर्चा को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्ष 2023 – 24 में दूसरी बार मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार ग्राम पंचायत के खाते में 12 मार्च 24 को आ गया है। जगापट्टी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पुरस्कार मिलने की खबर पर ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के तहत जिले में 10 ग्राम पंचायत की सूची तैयार की गई है। सत्यापन के लिए चार अधिकारी नामित किये गये हैं। सत्यापन के बाद ग्राम पंचायत जगापट्टी को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए पुनः दूसरी बार चयन कर ₹15 लाख का राशि को मिला है। प्रधान संघ की ओर से गोसाईपुर के प्रधान संजय यादव ने ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ग्राम पंचायत के युवाओं ने ग्राम पंचायत को पुरस्कार मिलने की खुशी में सचिवालय प्रांगण से मिठाई खिलाई गई। खंड विकास अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि खुले में शौच मुक्त ओडीएफ हो चुके ग्राम पंचायतों के लिए भी मुख्यमंत्री पंचायत प्रशासन पुरस्कार योजना शुरू की गयी है। इस गांव में ओडीएफ के साथ-साथ साफ सफाई के बेहतर इंतजाम, गांव के प्रत्येक बच्चे व गर्भवती का शत-प्रतिशत टीकाकरण, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को नियमित पोषाहार वितरण की व्यवस्था समेत 32 बिंदुओं पर संतृप्त पंचायतों का चयन किया गया है।