नोएडा सेक्टर 2: कार सवार ने मामूली सी बात को लेकर महिला वेंडर व पति को कर दी पिटाई, 2 हिरासत मे

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 2 वेंडिग जोन मे दुकान लगाने वाली एक महिला वेंडर व उसके पति का पिटाई रईसजादो ने मामूली सी बात को लेकर कर दिया। वही मौके पर मौजूद वेंडर व वहां पर खाना खाने वाले ग्राहक तमाशबीन बने रहे और विडियो बनाने मे लगे रहे। मामूली सी बात को लेकर हुई विवाद मे न सिर्फ महिला के पति को पीटा गया बल्कि महिला को भी थप्पड़ जड़ दिया। मामले मे वेंडर महिला ने थाना फेस-1 पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। स्थानीय पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताते चले कि महिला प्रीति सिंह जो कि रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के एक्टिव सदस्य है। नोएडा सेक्टर 2 वेंडिंग जोन मे खाना की दुकान लगाती है। महिला के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर मे बताया गया है कि कार मालिक तथा उसके साथ दो लोग और दुकान पर आकर पति को गाली गलौच करने लगा। जब मेरे पति गाड़ी के पास गया तो मोटरसाइकिल गाड़ी से काफी दूर खड़ी थी। जब मेरे पति ने कहा कि गाड़ी तो दूर है तो कैसे लग गया तो उन लोगों ने मार-पीट करने लगा। जब मै बचाने की कोशिश की तो हमे भी गाली दिया और मारा पीटा।

इसी के साथ एक विडियों भी वायरल हो रहा है जिसमे महिला रोती रोती बता रही है कि गाड़ी मे पहले से स्क्रेच था जिसको बहाना बनाकर मेरे पति और मुझे मारा पीटा गया है। रोती बिलखती महिला न्याय की मांग की है।

यह पहला मामला नही है जब किसी रईसजादे या फिर शरारती तत्वों के द्वारा महिला वेंडर के साथ मार-पीट की गई हो। इससे पहले भी यह शिकायते आती रही है। नोएडा सेक्टर 46 वेंडिंग जोन मे भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था । महिला के लाख कोशिश के बाद भी पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया। हो सकता है इस मामले को भी पुलिस रफा दफा कर दे। क्योंकि कानून और पुलिस भी हैसियत के हिसाब से ही न्याय करती है।

नोएडा सेक्टर 93 की थप्पड़ की गुंज जहाँ विधान सभा मे गुंजती है वही नोएडा सेक्टर 46 मे एक महिला के साथ मार-पीट की गुंज सेक्टर के गलियों से होती हुई नोएडा सेक्टर 39 थाना मे जाकर विलुप्त हो जाती है। ऐसे मे देखना होगा कि सेक्टर 2 में महिला वेंडर के साथ हुई मार-पीट मे योगी सरकार योगी पुलिस न्याय करती है या फिर इसे भी रफा दफा करने मे कामयाब हासिल।।