जमीन एवं मकान रजिस्ट्री कराने वालों के लिए शुरू की गई फ्री बस सेवा



जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए चलेगी चार बसें


अभय कुमार रंजन, दैनिक समाज जागरण


वारिसलीगंज (नवादा)। प्रखंड के आम लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। खबर उन लोगों के लिए खास है जो घर-मकान की खरीद बिक्री करना चाहते हैं। भूमि निबंधन कराने वालों को अब फ्री बस सेवा मिलेगी। जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए कुल चार रूटों से बस प्रतिदिन खुलेगी, यह सुविधा मॉडल डीड वालों को मिलेगी। जिला निबंधन पदाधिकारी निलेश कुमार के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के द्वारा जिले के निबंधन कर्ताओं को संबंधित रजिस्ट्री ऑफिस तक निःशुल्क पहुंचाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। इसके तहत जिले में निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से निबंधन कराने वालों को निश्चित स्थान से बस सेवा मिलेगी, जिससे निबंधन कार्यालय पहुंच सकेंगे। मॉडल डीड के माध्यम से निबंधन कराया जाएगा। पक्षकारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कार्यालय द्वारा ही मॉडल डीड तैयार किया जाएगा। निबंधन कर्ताओं को बिचौलियों तथा दलालों से मुक्ति प्रदान करने के लिए विभाग के द्वारा यह एक अनूठी पहल की गई है। गौरतलब है कि वारिसलीगंज प्रखंड सुबह 9.40 बजे, बाघीबरडीहा मोड़ 10 बजे तथा नवादा रजिस्ट्री ऑफिस 10.30 बजे पहुंचेगी। निबंधन कार्यालय से लौटने का समय
कार्यालय अवधि समाप्त होने के बाद 5 बजे शाम से संबंधित निबंधन कार्यालय से संबंधित बस सेवा उनके गंतव्य स्थलों तक निःशुल्क पहुंचाएगी। यह सुविधा कार्यालय अवधि में निबंधन कर्ताओं को प्रतिदिन निःशुल्क प्रदान की गई है, जो कि 19 सितंबर से लागू होगा।