बीते कई सालों से दो पक्षों के बीच चल रहा था जमीनी विवाद स्थानीय अमीन एवं जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया निष्पादन*

*दैनिक समाज जागरण ठाकुरगंज अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट*

*
दैनिक समाज जागरण किशनगंज ठाकुरगंज अन्तर्गत दूधओटी मौजा हरिन डूबल थाना नंबर 67 मैं दो पक्षों के बीच कई सालों से जमीनी विवाद चल रहा था किंतु वादीगण बानू मोहम्मद वो जाकिर वो शहीद प्रतिवादी गण कसम उद्दीन दोनों के बीच जमीन संबंधित तनाव था ग्राम कचहरी सरपंच जवादुल हक पंच प्रतिनिधि सुलेमान की अध्यक्षता में समाज के गणमान्य व्यक्ति की मौजूदगी में एक बैठक हुआ। बैठक में मौजूद स्थानीय अमीन मोहम्मद ताजुद्दीन के द्वारा वादी गण और प्रतिवादी गण की कागजातो का अवलोकन किया तथा मापी कर पिलर गरवा दिया गया तथा प्रतिवादी गण और समाज के गणमान्य व्यक्तियों का कहना है कि हमारे समाज में ऐसी अमीन की जरूरत है जो जमीनी विवाद की मामला को समाज में बैठकर दोनों पार्टी को समझा-बुझाकर थाना और कौट की चक्कर मैं ना जाए जमीनी विवाद के मामला को निष्पादन यहीं पर हो जो आज स्थानीय अमीन मोहम्मद ताजुद्दीन के द्वारा किया गया निष्पादन स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला