जामताड़ा : बंद पड़े कोयला खदान में युवक का शव मिला, मचा हड़कंप

दैनिक समाज जागरण जिला ब्यूरो गौतम ठाकुर जामताड़ा

जामताड़ा जिला के अन्दर नाला थाना थाना क्षेत्र के बेलडांगाल गांव के बंद पड़े कोयला खदान में युवक का शव मिला. जानकारी के अनुसार युवक आरंग के ग्राम रबी घोष का पुत्र था और बुधवार की शाम 3बजे से गायब था. लेकिन देर रात तक नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे. इसके बावजूद कोई सुराग नहीं मिला. बृहस्पतिवार की शाम पता चला कि एक शव बंद पड़े कोयला खदान में दिख रहा है, जिसकी पहचना अषोक घोष के रूप में की गई है.


नाला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच शुरू कर दी है. मितक‌ का पत्नी ने हत्या का अरूप लियगया ग्रुप कर शव को खदान में फेंक दिया, नाला पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने कहा कि आत्महत्या की है या फिर खदान में अचानक गिर गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


आपको बता चले कि जामताड़ा जिला के अन्तर्गत नाला विधानसभा क्षेत्र में रोज अवैध रूप से करीब पांच से छह बाइक पर अवैध कोयला लाद कर पार होते हैं पर जिला खनन पदाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है
घटिया स्थल में मुके पर थाना प्रभारी महेशमुंडा si रंजीत कुमार सिंह asi शंभू नाथ दत्ता पुलिस निरीक्षक रंजीत सिन्हा अंचल अधिकारी सुनिता किस्कू। एवं अन्य पुलिस बल मजुत था


पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार झा