जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे जिम्मेदार मौन*


*दैनिक समाज जागरण*
*संवाददाता,लालगंज (मीरजापुर)*:प्रशासन की उदासीनता और अनदेखी से सड़कों पर आज भी माल वाहन ट्रैक्टर ट्राली में ठसाठस सवारियां भरकर लोख जान हथेली पर लेकर यात्रा सफर कर रहे है ऐसा ही एक मामला ड्रमंडगंज घाटी के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से घाटी उतरते समय पिकअप वाहन में देखने को मिला मालूम हो कि बीते वर्ष अक्टूबर 2022 में कानपुर में ऋध्दालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर तालाब में पलटने से करीब कई ऋध्दालुओं की मौत हो गई थी इसके बाद सरकार ने ट्रैक्टर ट्राली माल वाहनों पर सवारियो को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था ऐसे वाहनों पर दस हजार रुपये जुर्माना के साथ कार्रवाई के निर्देश दिया था फिर भी परिवहन विभाग व प्रशासन कि उदासीनता के कारण आज भी माल वाहनो से सवारियों को ढाया जा रहा है लेकिन परिवहन विभाग ऐसे वाहनो पर अकुंश नही लगा पा रहा है ड्रमंडगंज बाजार से मध्यप्रदेश के हनुमना तक पिकअप वाहनों से धड्डले के साथ सवारियो को ढोया जा रहा है इतना ही नही सडक के पटरियो से वाहनो के स्टैंड का संचालन किया जा रहा है हलिया थाना क्षेत्र के ब्लाक रोड मतवार स्टैंड, पुराने थाना के सामने देवरी स्टैंड, हलिया बाजार से मुख्यालय स्टैंड का संचालन सडक की पटरियो से किया जा रहा है लेकिन संबधित विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नही किया जा रहा है