जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिंदी दिवस*

*

: *सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों इस स्कूलों में किया गया हिंदी दिवस पर कार्यक्रम*
*समाज जागरण*
*बड़ौत* *बागपत*जनपद में आज 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर जनपद में जगह जगह बच्चों द्वारा कार्यक्रम भी किए गए इसके अलावा बच्चों ने ही हिंदी विषय पर एक गोष्टी भी आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने हिंदी विषय पर प्रकाश डाला बीच-बीच में प्राथमिक विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय में काव्य सम्मेलन भी किया गया इस संबंध में जनपद के टटीरी में स्थित सर्वोदय विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ बड़ोद स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी कार्यक्रम हुआ जिसमें जिले के विद्यालय निरीक्षक भी मौजूद रहे इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत ने हिंदी विषय पर प्रकाश डालते हुए कहां की यह भाषा ही ऐसी भाषा है जिसे देसी नहीं विदेशी में भी बोला जाता है अभी कुछ समय है जब हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी विश्व पटल पर होगी और हर जगह हिंदी में ही वार्ता होगी उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा को संचालित करने के लिए हमारे पुरखों ने बड़े बलिदान दिए हैं जिसे हम नहीं भूल सकते हिंदी विषय को सभी शिक्षक एवं बच्चे अपने चित्त में बैठा ले और जितना हो सके उतना हिंदी विषय का प्रचार किया जाए जनता वैदिक इंटर कॉलेज में भी हिंदी दिवस पर कार्यक्रम किए गए जहां पर बच्चों ने हिंदी व्याकरण आदि विषय के बारे में प्रकाश डाला बड़ोद के दयानंद बाल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विनोद कुमार भारद्वाज ने भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि वह समय दूर नहीं है जब हिंदी भाषा पूरे विश्व में अपना डंका बज आएगी और सभी कार्यक्रम हिंदी भाषा में आयोजित होंगे इस मौके पर रितु शर्मा शिखा शर्मा प्रिया पांचाल शालू पांचाल अलका त्यागी अनीता शर्मा रश्मि तोमर श्वेता शर्मा अश्वनी शर्मा आदि बच्चे मौजूद रहे