जयंत मनहर ने मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए की दावेदारी, सीपत ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन

समाज जागरण ब्यूरो

मस्तुरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व चुनाव अभियान समिति के निर्देश पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयंत मनहर ने मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर सीपत ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर को आवेदन दिया है। दावेदारी करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयंत मनहर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चहुमुखी विकास हुआ है। छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति की चर्चा देश में हो रही है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, किसानों को न्याय योजना के तहत आर्थिक सहायता सहित सर्व वर्ग के लिए भूपेश सरकार ने बेहतर कार्य किया है। पांच वर्षों से उन्होंने भूपेश सरकार के जनहितैषी कार्यों, विकास को जन जन एवं से गांव-गांव तक मस्तुरी विधानसभा के ग्रामीणों के बीच पहुंचाया है।