समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद आदर्श गांव योजना की घोषणा करते हुए, जयापुर गांव को गोद लिया था। इस गांव को 7 नवंबर 2014 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोद लिया था। तब से लेकर आज तक यह गांव विश्व पटल पर है। जयापुर गांव अपना जन्मदिन 7 नवंबर 2014 से आज तक मानते चले आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में जयापुर का जिक्र करते हुए बोला की क्या इस गांव के लोग भी जन्मदिन मनाते हैं कोई ऐसा एक दिन होना चाहिए जिससे गांव के लोग गांव के संस्कृति और को आदर्श ग्राम के तहत बनाएं तभी से इस गांव के लोग ने गांव को 7 नवंबर 2014 को गांव का जन्मदिन मान लिया। उस समय गांव के प्रधान दुर्गावती देवी और उनके प्रतिनिधि श्रीनारायण पटेल जी सहित भाजपा कार्य कर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री का स्वागत किया था, जो पूरे देश में चर्चा बना रहा। जयापुर गांव अपने जन्म दिन पर हर घर के लोग अपने घरों में अच्छे से खीर ,पकवान ,मिठाइयां, तोरण, रंगोलिया बनते चले आ रहे हैं।शाम होते ही गांव में पंचायत भवन पर केक काटा जाता हैं और लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए लोगों का स्वागत और सम्मान करते हैं।आज जन्म दिन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल सिंह पटेल,विश्वनाथ,देवराज,विनोद,धर्मेंद्र पटेल सहित सैकड़ों अन्य ग्रामीण शामिल रहे।