एक बार पुनः जयसिंहपुरा खोर में जीवन बदल देने वाली पुस्तकों का किया वितरण


कमल सिंह लोधा
दैनिक समाज जागरण

जयपुर – राजधानी जयपुर जयसिंह पूरा खोर में एक बार पुनः जीवन बदल देने वाली अनमोल पुस्तको का वितरण किया गया जिसमें कई सेवादारों ने भीषण गर्मी में कड़कती धूप में सेवा में सहयोग दिया जब उनसे पूछा गया कि आप इतनी धूप में ये बुक क्यो वितरित कर रहे हो तो उनका कहना था कि ये पस्तके बहुत अनमोल है जिसके भी घर मे ये पुस्तक जाती है भगवान की उसी समय से उस घर पर दया दृष्टि बन जाती है और इसको पढ़कर इसमें लिखे सत मार्ग से वास्तव में जीवन ही बदल जाता है सतभगति का मार्ग मिलता है
सेवा में आये भगत व भगतमती जिनमे भावना दासी , भगवान दास , प्रिंस दास , सुशीला दासी, मुकेश दास , इंद्रा दासी , राकेश दास , चिरंजी दास , पवन दास , नेहा दासी , अर्चना दासी , मनीष दास , कविता दासी , मीरा दासी, उमराव दास, प्रभु दास , सन्तोष दास , महावीर दास , महेश दास , पूजा दासी , अंजलि दासी , नव्या दासी , दीक्षा दासी , सवाई दास , हनुमान दास , देव दास , पवन दास , आर्यन दास , गोलू दास , धाफा दासी , महावीर दास , गौरीशंकर दास , हशनेश दासी , विनीश दास , पुनीत दास, मुरारी दास आदि भगतो ने सेवा में सहयोग दिया पुस्तके ज्ञान गंगा , कबीर परमेश्वर , अंध श्रद्धा भगति खतरा ए जान , भगति से भगवान तक , जीने की राह , आध्यात्मिक ज्ञान का गोला , हिन्दू धर्म महान , सचखण्ड का संदेश , धरती बनेगी स्वर्ग समान , यर्थात कबीर पंथ परिचय आदि पुस्तके सेवा में थी सभी ने इन पुस्तकों को बहुत पसंद किया बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक ने बुक को लिया और पढ़ने का संकल्प लिया करीबन 4 घण्टे में 500 से अधिक पुस्तकें वितरित की गई ओर 1000 पम्पलेट जो आध्यत्मिक प्रश्नों से भरपूर थे वितरित किये गए
सेवा में सहयोगी भावना दासी ने बताया की हमारे गुरु जी बताते है धन्य हो वो धरती जिस पर भगवान की चर्चा होती है जहां भगवान की पुस्तको के माध्यम से भगवान का ज्ञान पहुंचाया जाता है और धन्य है वे सेवादार जो इस अनमोल कार्य मे सहयोग देते है और बहुत पूण्य आत्मा होती है वो जो इन अनमोल बुक को सिर से लगाकर लेते है और पढ़ते है भगवान ने बताया है एक दिन घर घर मे भगवान के ज्ञान की चर्चा हुआ करेगी।