जदयू पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सत्यनारायण यादव सुपौल लोकसभा के सह प्रभारी नियुक्त
सुपौल।
जदयू पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह लोकप्रिय समाजसेवी पूर्व जिप सदस्य एवम जिप सदस्य प्रतिनिधि भरगामा को जद यू ने पार्टी के लिए सुपौल लोकसभा का सह प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश कार्यालय से भेजे गए पत्र में कहा है कि आशा है आपके कुशल नेतृत्व मे जदयू पुनः प्रचंड जीत दर्ज करेगी । हार्दिक शुभकामना। जय जदयू तय एनडीए।