हमने चुटकी बजाकर धारा 370 हटा दिया: राजनाथ सिंह

समाज जागरण डेस्क दिल्ली/नोएडा

बिहार: जमुई मे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए देश के वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ” कोई हमारे घोषणा पत्र को तो उलटा कर देखे। हमने कहा था कि धारा 370 हटेगा तो बहुमत मिलते ही हमने चुटकी बजाकर उसे हटा दिया। ” उन्होंने अपने संबोधन मे कहा है कि जब किसी भी देश मे चुनाव होता है तो असमंजस की स्थिति बनी रहती है कौन सरकार मे आयेगा कौन नही, लेकिन विदेश के लोग तो अभी से मोदी जो आगे भी भारत मे पीएम होंगे उनका समय लेना प्रारंभ कर दिया है। इससे यह तो निश्चित है कि हम लोग जीत रहे है। चुनाव तो बस औपचारिकता मात्र है।

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग आंख चुराकर नही बल्कि जनता से आंख से आंख मिलाकर राजनीतिक करते है। जो कहते है वही करते है। ये एनडीए का चरित्र है कि हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं, हमने कहा कि हम धारा 370 हटाएंगे और हमने ऐसा किया हमने कहा कि हम अयोध्या में भव्य मंदिर बनाएंगे, और लोग हमें ताना मारते थे कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे’, उन लोगों को मैं कहना चाहूंगा कि तारीख 22 जनवरी थी। एक अच्छा संकेत, रामलला को भव्य मंदिर में स्थानांतरित कर दिया गया है और दुनिया की कोई भी ताकत हमें ‘राम राज्य’ स्थापित करने से नहीं रोक सकती…”।

उन्होंने मिडिया के मित्रों से भी अनुरोध किया है कि बीजेपी जो भी घोषणा पत्र जारी करती है या किया है पिछले चुनाव मे उसे उलटा कर अवश्य देखे। अगर हम गलत है तो हमे जरूर बताये। राजनाथ सिंह बिहार के जमुई मे एक चुनावी सभा को संबोधित रह रहे थे।