जन समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी से मिला जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम

दैनिक समाज जागरण
जिला बयूरो रियाज़ राही

जदयू परदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री से उनके कार्यालय में भेंट कर मांग पत्र सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की। कोचाधामन अंचल अंतर्गत मौजा मेहंदीपुर थाना नम्बर 243, मौजा कोल्हा थाना नम्बर 235 की रईय्यती भूमि पर उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा चमरा उद्योग लगाने का प्रस्ताव है भू-स्वामीयों का कहना कि हमलोग गरीब किसान है हमलोग के पास यही जमीन बची हुई है, यहां पर चमरा उद्योग लगने से हमलोगों का पुरा जमीन समाप्त हो जाएगा आगे चलकर हमारे बाल-बच्चों को दिक्कत होगा, ग्रामीणों का कहना है कि यहां कि अधिकांस आबादी हिंदु समुदाय की है यहां पर चमरा उद्योग लगने से हमारे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचेगा। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने आगृह किया है कि किशनगंज अंचल के भेड़िया डांगी में बड़ेडा की जमीन है जहां पर चमरा उद्योग लगाया जा सकता है।
पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने जिला अधिकारी से आगृह किया है कि SH-99 सड़क महादेवदिघी से किशनगंज- पूर्णिया जिला सीमा तक सड़क काफी जर्जर है उक्त सड़क का BSRDC पटना से निर्माण होना है परंतु सड़क निर्माण के लिए भूअर्जन की प्रक्रिया के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है उक्त सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाए होती रहती है । तत्काल उक्त सड़क का OPMRC के तहत मरम्मतिकरण करने की अति आवश्यक्ता है।
इसके साथ ही किशनगंज प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलवा काशीपुर में भूमि नहीं रहने के कारण भवन निर्माण कार्य लंबित है विद्यालय से सटे मौजा छगलिया थाना नम्बर 9, खाता 284 , खेसरा 31, रकबा 50 डिसमील भूमि को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को हस्तांत्रित करने की मांग की गई, साथ ही तेघरिया पंचायत के तेघरिया गांव में रास्ता विवाद का निपटारा करने की मांग की गई वहीं श्री आलम के द्वारा पोठिया अंचल अंतर्गत राजस्व मौजा पौआखाली , थाना न. 119 में बिहार सरकार खास एवं रैयती जमीन को सैरात घोषित कर चलाए जा रहे मुकदमा संख्या 3/2021-22 संबंध में भी उचित कार्रवाई हेतु अवगत कराया, वहीं जिला पदाधिकारी ने उक्त मामलों में विधिसम्मत कार्रवाई करने का भरोसा दिया