झाड़ी में फेंका नवजात शिशु को चाइल्ड लाइन टीम लिया अपने संरक्षण*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

बांका:- जिले से एक बड़ी ही मानवता की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है बताया जा रहा है कि 22 नवंबर मंगलवार तड़के सुबह किसी अज्ञात मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को जन्म लेते ही नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर चांदन नदी अवस्थित अलीगंज गैस गोदाम के समीप झाड़ी में रख कर चली गई। सुबह होते ही राहगीरों द्वारा बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में कौतूहल मच गया। और भीड़ इकट्ठा हो गई। बच्चे फेंकने की बात सुनकर जगतपुर वार्ड नंबर 25 की रहने वाली मुन्ना मंडल की पत्नी रिंकू देवी ने उस बच्चे को उठाकर अपने घर ले गई। बताई गई कि उस दंपत्ति को कोई संतान नहीं थी। जिसके कारण झाड़ी में फेंके गए बच्चे को अपने कलेजे में सटाकर घर ले गई थी। घटना की जानकारी पर चाइल्ड लाइन बांका के टीम ने शामिल जिला समन्वयक मनोज कुमार सिंह व टीम सदस्य नीतीश कुमार द्वारा उक्त घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी पर उक्त बच्ची को दंपत्ति को समझा-बुझाकर अपने संरक्षण में लेकर उपचार हेतु एसएनसीयू में भर्ती करा दिया। वहीं इस संबंध में चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नवजात बच्ची के संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई बांका को टेलिफोनिक माध्यम एवं लिखित सूचना दे दी गई है. साथ बांका नगर थाना को सूचना देकर अज्ञात के विरुद्ध सनाह दर्ज कर लिया गया है। कागजी औपचारिकता पूरी होने के बाद बच्ची दंपत्ति को देने या ना देने का निर्णय लिया जाएगा।