समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल
पालीगंज/ रविवार की रात ख़िरीमोड थाना सह पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के कटका गांव स्थित एक झोपड़ी में आग लगने से एक बृद्ध महिला की मौत झुलसकर हो गया।
जानकारी के अनुसार ख़िरीमोड थाना सह पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के कटका गांव निवासी रामजीवन चौधरी के 70 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी अपने बच्चों से अलग गांव में एक झोपड़ी बनाकर रहती थी। प्रतिदिन की तरह रविवार की रात वह खाना खाकर झोपड़ी में सो गई। जब सोमवार की सुबह ग्रामीण नींद से जागे व घर से बाहर निकले तो झोपड़ी को जला हुआ पाया। जिसकी सूचना सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पाया कि जली हुई झोपड़ी की राख में राजकुमारी देवी की शव जली हुई अवस्था मे पड़ी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ख़िरीमोड थाने की पुलिस शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए आग्रह किया। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
इस सम्बंध में ख़िरीमोड थानाध्यक्ष सैफीउल्लाह अंसारी न बताया कि परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नही हुआ। जिसके कारण शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।