जिला गंगा समिति पर्यावरण समिति सदस्य दर्शन निषाद ने निकाला स्वच्छता रैली!*

*

समाज जागरण सम्वाददाता

वाराणसी राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एनएमसीजी के दिशा-निर्देश पर जिला गंगा समिति वाराणसी अध्यक्ष जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में तय कार्यक्रम संचालक दर्शन निषाद ने किया प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम डोमरी के प्राथमिक पाठशाला, प्रांगण से स्वच्छता जन महा जागरूकता रैलीका आयोजन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह ने, हरी झंडी दिखा रैली रवाना किया कार्यक्रम संचालन गंगा प्रहरी दर्शन निषाद ने, बताया कि स्वच्छता के सबसे बड़ा जागरूकता के स्रोत बच्चे हैं इसलिए आने वाले पीढ़ी भी अच्छा करें और हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर देखें इसीलिए जनपद वाराणसी में प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं हम लोग तो हमेशा करते रहते हैं लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हम सब बहुत सौभाग्यशाली है जो ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है अधिशासी अधिकारी ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम नगर पंचायत से पूरे प्रदेश के नगर पंचायतों में स्वच्छता का संदेश देगा जनपद के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता का संदेश देना है क्योंकि क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यही हमारी ड्रीम सिटी है इस कार्यक्रम में गंगा प्रहरी एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मी,बेलदार एवं स्वच्छता , ग्राही एवं प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक एवं अध्यापिका और छात्र छात्राएं के साथ-साथ तहसील सदर के अधिकारी भी उपस्थित रहे! स्वच्छता रैली प्राथमिक पाठशाला लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक , स्थल तक रैली निकाला गया जन-जन को बतलाना है भारत स्वच्छ बनाना है
हर हर गंगे नमामि गंगे
हम नहीं रुकेंगे स्वच्छ करेंगे
गंगा प्रहरी की यही पुकार जल वन्यजीव का न करो शिकार गगनभेदी नारे लगाते हुए रैली में सहायक अध्यापक स्वास्थ्य अधिकारी पशुधन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ममता सिंह सोहनलाल करण प्रताप सिंह अखिलेश कुमार सिंह वीरेंद्र पटेल समेत 200 से ज्यादा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे