जिला पार्षद अमित कुमार ने सिलदाग में आयोजित  जेएस एलपीएस का वार्षिक आम सभा कार्यक्रम का किया उद्घाटन*

समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर

*पर्यावरणविद ने पौधरोपण कर विश्वकर्मा पूजा पर आयोजित भक्ति जागरण का किया उद्घाटन*

सिलदाग पंचायत सचिवालय में आजीविका महिला संकुल स्वालंबी  सहकारी समिति के वार्षिक आम सभा का उद्घाटन छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल, प्रखंड सहकारी समिति के नीलू देवी, बीपीओ सखी चंद दास, एवं बैंक अधिकारी के संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । उद्घाटन भाषा में छतरपुर पूर्वी से जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने सचिवालय के चार्जर स्थिति को देखते हुए सुंदरीकरण के लिए जिला पार्षद मत से 10 लख रुपए दिलाने का आश्वासन दिया
हुटुकदाग पंचायत के करमा बाजार के राजकीयकृत मध्य विद्यालय के मैदान में गुरुवार को नवयुवक संघ के तत्वावधान में  विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष में आयोजित  भक्ति जागरण  का उद्घाटन  बतौर मुख्य अतिथि विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म गुरु व  वनराखी मूवमेंट के प्रणेता ,पर्यावरणविद सह ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के तहत पौधरोपण कर किया।  उन्होंने कार्यक्रम में शामिल  ग्रामीणों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रो  की शपथ दिलाते हुए  फलदार पौधा भी वितरित किया ।  उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  युवा कला  संस्कृति ये सभी  वन व पर्यावरण के अंग और राष्ट्र की धरोहर है । इन सबों का हिफाजत करना हम सबों का परम कर्तव्य है।  उन्होंने कहा कि देवताओं के इंजीनियर व सृष्टि के  निर्माणकर्ता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती में शामिल लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि यह समारोह मनाना तभी सार्थक होगा जब उनके द्वारा दिये गए जंगल झाड़ व वन को हम हिफाजत करने में कामयाब हो सकेंगे। उन्होंने सभी लोगों से अपने धर्म के साथ-साथ पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों को अपने दिनचर्या में शामिल करें । तभी हम बढ़ती प्रदूषण, भीषण गर्मी  , जल संकट और जलवायु परिवर्तन को रोक कर स्वच्छ सृष्टि का निर्माण कर सकते हैं।
मौके पर भक्ति जागरण के आयोजन के अध्यक्ष सुभाष कुमार गुप्ता, सचिन पंकज विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा प्रिंसिपल तारा कुमारी राजेंद्र चौधरी लड्डू पासवान संतोष पासवान अमन सिंह सुनील विश्वकर्मा विशाल गुप्ता सुरेंद्र सिंहआदि शामिल थे।

Leave a Reply