दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
———————————————
रामपुर मथुरा,सीतापुर
उपजिलाधिकारी महमूदाबाद ने विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।औचक निरीक्षण में खण्ड विकास अधिकारी रामपुर मथुरा के उपस्थित न रहने व रात्रि निवास न करने सहित कई कमियां भी मिली। एसडीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
जानकारी के अनुसार एसडीएम महमूदाबाद दिव्या ओझा ने आज कस्बा स्थित खण्ड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। वे करीब 12 बजे खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय पंहुची। यहां बीडीओ ऐश्वर्य यादव मौके पर नही मिले। जानकारी मिली कि बीडीओ कभी कभार ही यहां आते है। इसके बाद उन्होंने उपस्थिति पंजिका सहित कई प्रमुख अभिलेखों का निरीक्षण किया। परिसर में लगे सूखे पेंडो व चारो ओर फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही बीडीओ के नियमित न आने से ब्लॉक में व्याप्त अव्यवस्थाओ पर भी टिप्पड़ी की। बताते चले कि यहां अस्थाई रूप से कार्यभार पर तैनात बीडीओ ऐश्वर्य यादव मुख्य रूप से बिसवां के ही खण्ड विकास अधिकारी हैं। बिसवां में तैनात होने के कारण रात्रि निवास में भी अच्छा बहाना मिल जाता है। जब कोई जानकारी भी लेना चाहता है यहां वालों की बिसवां व वहां वाले लोगो को रामपुर मथुरा होने की बात सामने आती है। 79 ग्राम पंचायतों वाले इस विकास खण्ड में काफी दिनो से स्थायी व केवल इसी विकास खण्ड के लिए कोई बीडीओ तैनात न होने से प्रतिदिन दर्जनों फरियादी मायूश होकर लौट जाते है। क्षेत्र के विकास कार्य भी काफी प्रभावित है। इसके साथ साथ जो कार्य पूर्ण हक चुके है उनके भुगतान में भी विलंब होता है।