जिला प्रशासन द्वारा जिले में कार्यरत पत्रकार किये गए सम्मानित।

धनंजय कुमार वैद्य , प्रभारी सह ब्यूरो चीफ झारखंड

रांची (झारखंड) 23 फरवरी 2023 :~ राजकीय ईटखोरी महोत्सव 2023 में जिला प्रशासन द्वारा जिले में कार्यरत पत्रकारों के लिए महोत्सव में सत्येंद्र कुमार मित्तल (जिला ब्यूरो पब्लिक ऐप्प) एवं संजय कुमार (जिला ब्यूरो न्यूज 11) को सम्मानित किया गया।

स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर किया गया सम्मानित

समारोह के दौरान, सत्येंद्र कुमार मित्तल एवं संजय कुमार को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान का उद्देश्य था जिले के सम्मानित हुए पत्रकारों के साथ-साथ जिले में संचार के क्षेत्र में अन्य पत्रकार समुदाय के समाचार संकलन में योगदान को भी उत्कृष्टता से सम्मानित करना था।