सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने माँ भद्रकाली में माथा टेका किया पूजा अर्चना।

उपायुक्त अबु इमरान पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने मोमेंटो भेंट कर उनका किया स्वागत।

डाक बंगला परिसर में गॉड ऑफ ऑनर की दी गई सलामी।

दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी,जिला संवाददाता
चतरा(झारखंड)19 दिसंबर 2023 :- सोमवार को मां भद्रकाली मंदिर परिसर में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय करोल ने माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना किया। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय करोल चतरा के इटखोरी पहुंचे। उनके इटखोरी परिसदन आगमन पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सम्मान प्रकट करते हुए पौधा एवं मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया। न्यायधीश ने इटखोरी यात्रा के दौरान मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना किया। उनके आगमन पर उन्हें आधुनिक डाक बंगला परिसर में गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इस मौके पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने सर्वप्रथम माता भद्रकाली के मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर राम जानकी मंदिर कोठेश्वर नाथ मंदिर सुफल नाथ मंदिर शनि देव मंदिर पंचमुखी हनुमान मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पूजा अर्चना किया। इस मौके पर जिला के जज राकेश कुमार सिंह, जिले के उपायुक्त अबू इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन,अपर समाहर्ता पवन कुमार मण्डल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, डीएसपी मुख्यालय केदार रामनाथ,अंचल अधिकारी राम विनय शर्मा,प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ वांकिरा,चिकित्सा पदाधिकारी सुमित कुमार जायसवाल, इटखोरी थाना प्रभारी विनोद कुमार,अनिल कुमार सिंह, रतन शर्मा विजय चौरसिया,बालगोविंद राम बैठा समेत अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।