न्याय पहुँचें आपके द्वार! हम भी हैं भागीदार” कार्यक्रम से जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को नफरत क्यो?

अनिल कुमार मिश्र, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण


औरंगाबाद (बिहार):- पीड़ितों एवं वंचितों को न्याय दिलाना और उनके अधिकार को रक्षा करने की जबादेही समी राज्यों में राज्य सरकार की है,जिसके लिए संबंधित पुलिस एव प्रशासनिक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं, इसके बावजूद भी आपबीती औरंगाबाद जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने दायित्व से मुंह को मोड़ लेना , पीड़ितों को न्याय दिलाने में समाजसेवियों को सहयोग को प्रदान नहीं करना तथा समाज सेवियों के अभियान ” न्याय पहुँचें आपके द्वार! हम भी हैं भागीदार” कार्यक्रम से दूरियां बनाना, किस बात के संकेत हैं। उक्त बातें जस्टिस ग्रुप के एड़मीन , सोशल एक्टिविस्ट सह औरंगाबाद जिले के वरिष्ठ पत्रकार ने शोशल मीड़िया के माध्यम से अपनी बातों को साझेदारी करते हुए कही है।