

बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण
अभावग्रस्त एवं जरूरतमंदों की सेवा का कार्य अनवरत चलता रहेगा
सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर का कम्बल-वितरण और जनसेवा का कार्य इस हाड़ कंपाने वाली ठंढ में निरन्तर चल रहा है।कम्बल वितरण के लिए फादर पी विक्टर पहले ही किसी गांव मुहल्ले या बस्ती का चयन कर लेते हैं।फादर पी विक्टर ने पिंडरा के रामपुर गाँव को चुना। कम्बल वितरण के बाद फादर ने कहा कि अभावग्रस्त एवं जरूरतमंदों की सेवा का यह कार्य आगे भी निरन्तर चलता रहेगा।भीषण शीतलहर में जरूरतमंदों के पास कम्बल और कपड़ों की कमी है।अपनी क्षमता के अनुसार इनकी सेवा करने से असीम सुख मिलता है।सेवा के इस पुनीत अवसर पर फादर के साथ प्रेमशंकर यादव,सिस्टर अभया एवं सौरभ सिन्हा उपस्थित रहे।