चांडिल अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में चैत्र दुर्गा पूजा एवं बजरंगबली पूजा के लिए निकली कलश यात्रा

शशि भूषण महतो, दैनिक समाज जागरण,अनुमंडल संवाददाता(चांडिल)

चांडिल: चैत्र नवरात्रि के सप्तमी तिथि को आज चैत्र दुर्गा पूजा एवं बजरंगबली पूजा हेतु चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कलश यात्रा निकाली गई। चैत्र दुर्गा पूजा को बासंती दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है। नीमडीह प्रखंड के कल्याणपुर में बजरंगबली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के लिए महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कल्याणपुर गांव के करीब दो किलोमीटर दूर स्थित सुवर्णरेखा डैम से जल उठाकर व्रतियों ने कलश यात्रा की। गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने गांव का भ्रमण किया। इस दौरान जय श्री राम, जय बजरंगबली इत्यादि जयकारे लगाए गए। वहीं, कलश स्थापना के बाद बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना की गई, इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप, मुखिया सुलोचना सिंह, ग्रामप्रधान पंचानन महतो, सचिन महतो, पंचानन बनर्जी, सत्यनारायण दास आदि मौजूद थे।

इधर, चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी में बजरंगबली पूजा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं एवं युवतियों ने जयदा सुवर्णरेखा नदी से जल उठाकर नेशनल हाईवे पर चलकर घोड़ानेगी स्थित बजरंगबली मंदिर तक पहुंची, जहां कलश स्थापना किया गया। कलश यात्रा में आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो शामिल हुए। इस अवसर पर गम्भू महतो, पुलक सथपति, भास्कर महतो आदि मौजूद थे।

श्री श्री 108 खेलाई चण्डी बासंती पूजा समिति द्वारा चांडिल के बामनी नदी से कॉलेज मंदिर तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में महिला, पुरुष एवं छोटे बच्चे पारंपरिक परिधान में शामिल थे। बामनी नदी से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ डेम रोड होते हुए चौक बाजार से कॉलेज मंदिर पंहुचा। कलश यात्रा में संजय चौधरी, गणेश वर्मा, पिंटू वर्मा, राजीव साव, राजू डॉन, दिलीप सिंह, दिनेश भगत सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे।