समाज की वास्तविक कहानियों को जनता तक पहुंचाने में कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका : सुखराम हेम्ब्रम

काशीडीह में आयोजित संथाली ड्रामा में उमड़ी दर्शकों की भीड़

शशि भूषण महतो, दैनिक समाज जागरण,अनुमंडल संवाददाता(चांडिल)

चांडिल:समाज की वास्तविक कहानियों, घटनाओं एवं कुरीतियों को आम जनता तक ले जाने में कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। अनेकों ऐसे उदाहरण है जो फिल्म, धारावाहिक, नाटक इत्यादि के माध्यम से समाज की वास्तविक घटनाओं की जानकारी देश की जनता को पता चला है। उक्त बातें झामुमो के वरिष्ठ नेता एवं स्वच्छ चांडिल – स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेम्ब्रम ने कहा है। सुखराम हेम्ब्रम चांडिल प्रखंड के काशीडीह में आयोजित संथाली ड्रामा के उद्घाटन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में हमलोग स्मार्ट फोन का उपयोग कर रहे और अपने आप मे सीमित हो चुके हैं, इससे युवा पीढ़ी तनाव के शिकार हो रहे हैं। लेकिन जब पहले नाटक, ड्रामा, जातरा का जमाना था तो पूरे गांव के लोगों को एकसाथ बैठने का अवसर मिलता था। उस समय लोग कार्यक्रम के बहाने एक दूसरे का हाल चाल भी जानते थे और सामूहिक मनोरंजन करते थे। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक युग में भी हमें एकजुटता दिखानी होगी और मनोरंजन से लेकर हर वह जरूरी काम सामुहिक रूप से ही करने का प्रयास करना होगा। सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि कलाकार अपने अभिनय से कहानी में जान भरने का काम करते हैं। अच्छे और हुनरमंद कलाकारों का सम्मान हमेशा होता है।

बता दें कि चांडिल प्रखंड के चावलीबासा पंचायत अंतर्गत काशीडीह में सोमवार रात को संथाली ड्रामा का आयोजन किया गया, जहां ड्रामा देखने को बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी। वहीं, संथाली ड्रामा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के वरिष्ठ नेता एवं स्वच्छ चांडिल – स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेम्ब्रम ने शिरकत की। इस दौरान सुखराम हेम्ब्रम ने फीता काटकर ड्रामा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चांडिल पश्चिमी भाग के जिला परिषद सविता मार्डी, ईचागढ़ प्रमुख गुरूपद मार्डी, हाड़ीराम सोरेन आदि मौजूद थे।