कन्नौज: विद्यालय में नही होती है सरस्वती वंदना, तस्वीर भी गायब ।

विद्यालय से अध्यापक ने हटाया मां सरस्वती का चित्र और योगी मोदी की भी नहीं मिली फोटो

विहिप के नेताओ ने विद्यालय पहुंच कर दिया अल्टीमेटम

अजय दुबे कन्नौज -समाज जागरण

कन्नौज।विकासखंड जलालाबाद में तरपुरवा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक बच्चों के मन में सनातन धर्म के प्रति जहर घोलने में लगे हैं और बच्चों को हिंदू धर्म और देवी-देवताओं एवं सनातन परंपरा के रीति-रिवाजों एवं त्यौहारो को पाखंडवाद बताकर बच्चों के मन में सनातन परंपरा के प्रति बच्चों के मन में जहर घोला जा रहा हैं अध्यापक विद्यालय में सरस्वती वंदना तक नहीं करवाते हैं इसके अलावा स्कूल में सरस्वती चित्र तक नहीं लगाए हैं
इसकी जानकारी होने पर विश्व हिन्दू परिषद के नेता आदेश मिश्रा एवं राजेश कटियार ने स्कूल में पहुंच कर जानकारी की विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुराग ने बताया की मां सरस्वती का चित्र खराब हो गया था फ्रेमिंग के लिए दुकान पर गया हैं एक दो दिन में आ जाएगा। जब दुकान दार का मो नंबर मांगा कि लाओ हम पता करते है तो वह इधर उधर देखने लगे असल में हकीकत तो कुछ और ही थी विद्यालय में लंबे समय से मां सरस्वती का चित्र नहीं है साथ है प्रधानमत्री एवं मुख्यमंत्री की फोटो को भी हटा दिया गया। जिससे विश्व हिन्दू परिषद के नेताओ में उबाल आ गया और वह लोग विद्यालय जा धमके । इसके बाद संगठन के लोग जलालाबाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे लेकिन वहां अधिकारी नहीं मिले काफी देर तक इंतजार करने के बाद हिन्दू संगठन के नेता वापस चले गए। उक्त अध्यापक द्वारा विद्यालय का माहौल बौद्ध के आधार पर उसी दिशा में किया जा रहा था।जब विद्यालय के बच्चो से जानकारी की गई तो स्थित साफ हो गई क्योंकि विद्यालय में लाक डाउन से मां सरस्वती का चित्र नहीं है। जबकि उक्त शिक्षक ने चित्र की फ्रेमिंग की बात बताई और कहा कि दो चार दिन ही हुए है चित्र इससे पहले विद्यालय में था लेकिन उक्त अध्यापक का झूठ पकड़ा गया। वही छात्र छात्राओं ने बताया की प्रार्थना होती हैं राष्ट्रगान , कुछ दिन से सरस्वती बंदना नही होती हैं।