अपराधों पर अंकुश लगाने में काराकाट पुलिस नाकाम, तमंचे की बल पर दिनदहाड़े लूट

पिछले कई दिनों से मांग रहा था रंगदारी नही देने पर तमंचा की भय दिखाकर ठिकेदार को लुटा, प्राथनिकी दर्ज

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि काराकाट रोहतास

रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट थाना क्षेत्र में चोरी-लूट की वारदातों के अलावा अन्य अपराधों में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में बढ़ते अपराध के पीछे पुलिस की सुस्ती साफ झलक रही हैं । स्थानीय पुलिस टीम क्षेत्र में गस्ती के नाम पर किसी एक जगह वाहन खड़ा कर दिन काटते नजर आते रहते हैं। इससे अपराधियों की मनोबल दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के सकला गांव के नहर पुल के समीप की हैं, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक डब्लूपीयू निर्माण करा रहे ठिकेदार से तमंचे के भय दिखाकर दस हजार नगद लूट लिया। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित कौपा गांव निवासी स्वर्गीय त्रिलोकी नाथ साह के पुत्र हरेराम साह ने बताया की पिछले कई दिनों से एक युवक द्वारा रंगदारी मांगी जा रही थी। हम सकला गांव के समीप सरकारी कार्य डब्लूपीयू निर्माण की कार्य करा रहा हूं। इस बीच कई दिन से सकला गांव निवासी पुलिस सिंह के पुत्र लल्लू सिंह हमारे कार्य स्थल पर आकर मुझे धमकाते रहता था और पैसा की मांग कर रहा था। रंगदारी नही देने पर मंगलवार की सुबह दिनदहाड़े 11 बजे सकला नहर पुल के समीप तमंचा की भय दिखाकर रोका और मारपीट कर दस हजार रुपया नगद लूट लिया। सुबह सीएसपी से पैसा निकाल कर सकला कार्य स्थल पर जा रहे थे तभी अपराधियों ने घेर कर तमंचा सटाया और मारपीट कर दस हजार लूट लिया । जिसके बाद गोडारी सीएससी में इलाज कराया गाय। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित ने आवेदन दिया गाय है,जांच कर आगे की करवाई की जाएगी।

Leave a Reply