दैनिक समाज जागरण ब्यूरो बिजनौर
आसिफ अख्तर
15 अगस्त तक शहीदों के ग्रामो व मौहल्लों में आयोजित किये जायंे कार्यक्रम-जिलाधिकारी
भावी पीढी में यह भाव जागरूक हो कि बलिदान कभी व्यर्थ नही जाता है-जिलाधिकारी
हम सौभाग्यशाली है कि देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की क्षमता, भावना व भाव देश के लोगों मे है-जिलाधिकारी
शहीदों के ग्रामों को बनाये आदर्श ग्राम-जिलाधिकारी
कार्यक्रम में प्रतिभाग कर गौरवान्वित महसूस कर रहे है-पुलिस अधीक्षक
बिजनौर 26 जुलाई, 2022ः- कारगिल विजय दिवस का 23वां वार्षिक समारोह का आयोजन नूरपुर रोड़ स्थित भारत बैंकट हॉल मे किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 15 सैन्य अधिकारियों, शहीद सैनिकों की वीर नारियों व आश्रितों को शॉल भेट कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने पुष्प अर्पित कर कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्वांजलि भी अर्पित की। जिलाधिकारी ने शहीदों व वीर नारियों व उनके परिवारजनों को नमन किया।
60 दिन तक चले कारगिल युद्व के विजय दिवस 26 जुलाई के 23वें वार्षिक समारोह के आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि उस देश मे निवास करते है जहां देश प्रेम व देश के लिये कुछ कर गुजरने, देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की क्षमता, भावना व भाव देश के लोगों मे है। उन्होंने कहा कि देश के वीरों ने देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर बलिदान दिया उनके बलिदान व उनके परिवार का योगदान को शब्दों मे नहीं बताया जा सकता।
उन्होंने कहा कि हम सब को गर्व होना चाहिये कि हम ऐसे देश में निवास करते है जहां राष्ट्रहित व राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि है और हम सभी लोग एकजुट होकर के इस देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिये अपना सर्वस्व देने के लिये तैयार है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दो जगह आयोजित किया जा रहा था लेकिन उनके सुझाव व अनुरोध पर यह एक ही जगह आयोजित किया जा रहा है जिसमंे सभी लोग मिलकर कारगिल विजय दिवस मना रहे है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों के ग्रामों व शहीद स्थलों पर निरन्तर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्रामांे में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ पहुचाया जाये तथा विकास के माप दण्डांे पर खरा उतारा जाये तथा ऐसे ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाया जाये। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। उन्होंने कहा कि शहीदों के ग्रामो व मौहल्लों में 15 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किये जायंे ताकि भावी पीढी में यह भाव जागरूक हो कि बलिदान कभी व्यर्थ नही जाता है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने प्रसिद्व कवि माखनलाल चतुर्वेदी की फूल की अभिलाषा की पक्तियों को उदृत कर अपने विचार व्यक्त करे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कीर्ति चक्र प्राप्त मेजर सुशील कुमार सिंह, सिपाही मौ0 अरशद सहित 15 शहीद सैनिकों की वीर नारियों व आश्रितों को शॉल भेटं कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आर्य जी, दिव्या त्यागी ने देश भक्ति का गीत व स्कूली बच्चों ने नाटिका प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, 30 एनसीसी सीओ कर्नल आर0एस0 चौहान, डा0 पंकज त्यागी, डा0 अवधेश वशिष्ठ, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कैप्टन ए0के0 गुप्ता, सेना के अधिकारी, वीर नारियां व परिवारजन व एनसीसी कैडिट, स्कूली बच्चे आदि उपस्थित रहे।