करवा चौथ : आई रात सुहागों वाली

🔴 पति के साथ परिवार में सौभाग्य सुनिश्चित करने के लिए की मनाया जाता है करवा चौथ

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गलगलिया(किशनगंज) । हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया, ड़ेंगूजोत, भद्रपुर में बुधवार को करवा चौथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

बुधवार को करवा चौथ का त्योहार सुबह होने के साथ ही शुरू हो गया और शाम को चांद निकलने पर दर्शन और अर्घ्य देकर पति के हाथ से पानी पीकर सुहागिन महिलाओं ने अपना व्रत खोलते देखी गई । इसके पूर्व  सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ पर करवा माता के साथ भगवान शिव, मां पार्वती, स्वामी कार्तिकेय और भगवान गणेश की पूजा-आराधना की गई । 

गलगलिया निवासी शर्मीला कुमारी ने बताई कि हम अपने पति की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक व्रत रखती हैं ।  फिर हम सभी सोलह श्रृंगार के साथ सज-धज कर भगवान शिव की पूजा करते हैं और कुछ अनुष्ठानों का पालन करके और चंद्रमा को जल अर्पित करके चंद्रमा और हमारे पति को देखकर ही अपना उपवास तोड़ते हैं। उन्होंने बताई कि करवा चौथ पति-पत्नी के बीच प्यार, देखभाल और अटूट समर्पण दिखाने का त्योहार है।

उन्होंने बताई कि करवा चौथ प्यार, रिश्ते और सुहागिन का उत्सव है और हम अपने पति के साथ परिवार में सौभाग्य सुनिश्चित करने के लिए एक दिन का उपवास रखते हैं।