करवा चौथ: अखंड सौभाग्य के पर्व महिलाओं ने बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनायी।

समाज जागरण डेस्क नोएडा

नोएडा सेक्टर 55 : अखंड सौभाग्य के महापर्व करवा चौथ आज देश भर मे बड़ी हर्षोल्ला के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नोएडा सेक्टर 55 की महिलाओं ने सांस्कृतिक परिधान मे परंपरा के अनुसार विधि विधान के साथ चौथ मास की पूजा की एवं एक दूसरे को बधाई दी।

इस अवसर पर पूनम गोयल ने बतायी कि पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत हम सभी महिलाएं बहुत ही उत्साह के साथ रखते हैं तथा सोलह सिंगार करते हैं l इसके साथ ही हम सभी महिलाओं के लिए सौभाग्य की कामना करती हूँ। इस पर्व का जीवन मे बहुत ही महत्व है। इस अवसर पर इस अवसर पर मोनिका, नैना, नेहा सराफ, राधा , छाया ,अंशु, निधि ,युक्ति , वीषिका, पायल, श्वेता, दिव्या, अनुश्री , रुचिका ,नेहा आदि सभी महिलाएं उपस्थित रही

बताते चले कि करवा चौथ की यह व्रत महिलाएँ जीवन साथी के सौभाग्य और अच्छी सेहत की कामना के साथ करती है।  इस दिन चौथ माता की पूजा होती है। जो महिलाएं ये व्रत करती हैं, वे दिनभर पानी भी नहीं पीती हैं। ये निर्जला व्रत है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ कहते हैं। बताते चले कि इस महापर्व पर महिलाओं ने मेंहदी लगाने के लेकर बड़ी ही उत्सुकता रहती है।