करवा चौथ: कानपुर में पीतल और चांदी के करवों की भी जमकर बिक्री


– बाजारों में रही महिलाओं की भीड़

– मिट्टी वाले करवों की कम कीमत के लिए दुकानदारों से गिड़गिड़ाती सी नजर आईं गरीब महिलाएं

सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां लगभग हर त्यौहार अमीरों और गरीबों के बीच फर्क करने से नहीं चूकता। इसकी पुष्टि करवा चौथ पर भी होती नजर आई ,जिसके चलते अमीर महिलाओं ने जहां चांदी के करवे खरीदकर अपनी अमीरी का एहसास कराया। वहीं गरीब महिलाएं मिट्टी के सस्ते करवों के लिए भी दुकानदारों से गिड़गिड़ाती सी नजर आई।
इसी के साथ साड़ियों की भी खूब बिक्री हुई। नवविवाहित जोड़ों ने साड़ियों और लहंगों के साथ ही सोने की अंगूठी खरीदीं।
कुल मिलाकर आज करवा चौथ वाले दिन गुरुवार को भी चांदी के साथ ही पीतल के करवों की भी जमकर खरीदारी की गई।
यही हाल कल बुधवार को भी रहा था। मतलब कल भी मिंट्टी से लेकर पीतल, चांदी तक के करवा की बिक्री खूब हुई थी।
मिंट्टी के करवा गलियों में बेचे जाते रहे जबकि पीतल व चांदी के करवा के लिए महिलाओं को बाजार जाना पड़ा। उनकी यह खरीदारी आज गुरुवार को करवा वाले दिन भी समाचार लिखे जाने तक जारी रही।
इसके लिए मिट्टी का करवा बेचने वाले दुकानदारों ने अपनी दुकानें सड़क के किनारे सजाएं उनके साथ नया खेल और गट्टा वाले भी दुकान लगाए रहे।
करवा खरीदने के लिए महिलाओं की सबसे अधिक भीड़ बर्रा, गुमटी, पी रोड, लाल बंगला, किदवई नगर, कर्रही, नौबस्ता, विजय नगर, नवाबगंज आदि क्षेत्रों में देखी गई। यहां पर मिंट्टी के करवा की शुरूआत 25 रुपये से हुई।
इसी तरह से शहर के प्रमुख बाजारों भूसा टोली, हटिया बर्तन बाजार में खासी भीड़ रही। इनमें से मुरादाबाद से आने वाले फैंसी करवा 350 से 650 रुपये के बीच बिके।
इस दौरान चांदी के करवा की भी बिक्री हुई लेकिन यह बिक्री ज्यादातर बिरहाना रोड स्थित कुछ सराफा दुकानों पर ही होती देखी गई।