केरल की आयु रसायन ने वाराणसी में खोला पंचकर्म केंद्र

आयुष मंत्री के हाथों पंचकर्म केंद्र का हुआ उद्घाटन
समाज जागरण विनीत कुमार सिंह राजातालाब. वाराणसी
प्रदेश के आयुष मंत्री डा दयाशंकर मिश्र दयालु ने केरल आयु केयर पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन सामने घाट में किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए भारतीय चिकित्सा पद्धति को अपनाने की सलाह दी।

कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म,आयुर्वेद,योग के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन शैली और स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है। इस दौरान केरल आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक महेश मेनन ने कहा कि उनका यह केरल के बाहर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहले केंद्र है।जहां पर लोगों को पांच कर्म की उच्चतम सुविधा प्रदान की जाएगी। पंचकर्म के द्वारा विभिन्न रोगों की चिकित्सा लोगों को सुलभ होगा। विभिन्न व्याधियों को जड़ से समाप्त किया जा सकेगा। बताया कि यहां पर आयुर्वेद के ख्यातिलब्ध चिकित्सक भी लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान यहां पर विश्वनाथ मेनन, संतोष मेनन, श्याम किशोर सिंह,आलोक सिंह, अरविंद सिंह, रत्नेश सिंह ,दिनेश सिंह मोनू आदि लोग रहे।