खमरिया लखीमपुर: मंदिर के सामने भरा गंदा पानी, मुकदर्शक बना प्रधान

गांव में बने भगवती माता मंदिर के सामनेभरा दूषित गंदा पानी का सैलाब

जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता नहीं देते ध्यान ग्राम प्रधान बने मूक दर्शक

समाज जागरण/ब्यूरो प्रभाकर गीता त्रिपाठी

खमरिया — जनपद लखीमपुर खीरी के अन्तर्गत आने वाले मजरा समरदा हरी गांव में बने भगवती माता मंदिर को जाने वाली सड़क पर भर जाता है दूषित गंदा पानी का सैलाब बता दे विकास खंड ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मजरा समर्दा हरी चिकवन पुरवा गांव में भव्य मंदिर भगवती माता का बना हुआ है जिसमें दूर दराज से आए भक्तों को एवं ग्रामीण मन्दिर में आकर पूजा, पाठ करते है परंतु गांव की सड़कें निचली और नालिया ना होने के कारण समस्या बनी हुई है जिससे थोड़ी भी बरसात होने पर गांव के टैंकों से दूषित गंदा पानी निकल कर बने इस भव्य माता रानी मंदिर के चारों तरफ भर जाता है और पानी निकास न होन के कारण महीनों तक स्थाई हो जाता है पूजा करने आए श्रद्धालु एवं शिक्षा ग्रहण करने स्कूल जाते बच्चे भरे गन्दे पानी में होकर गुजरते है जिससे अनेक संक्रामक बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है ऐसी हो रही इन समस्याओं से निजाद पाने के लिए ग्रामीणों ने विगत वर्ष पहले ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से गुहार लगाई परंतु ग्राम प्रधान चुनावी रंजिश के चलते जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत कर दांवपेच खेल कर इसे नजरंदाज कर देते है मजरा समर्दा हरी चिकवन पुरवा गांव में वर्षों से बने तालाब को कुछ ग्रामीणों ने घेराव कर अपना अपना आशियाना बनाने कि फिराक में लगे हुए हैं तालाब में थोड़ी थोड़ी मिट्टी डाल कर पटाई कर काविज कर रहे जिससे तालाब के चारों ओर घेराव होने के कारण बरसात होने पर गांव के निचले हिस्सों में दूषित पानी भर जाता है और काफी समय तक टिका रहता है यह देख ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है अब देखना यह है कि इस विषय में जिम्मेदार अधिकारीगण जांच पड़ताल कर समस्याओ से ग्रामीणों को निजात दिलाते हैं या फिर मूक दर्शक बने रहेंगे