खरसावां. विधायक दशरथ गागराई ने 80 लाख की लागत से चार योजनाओं का किया शिलान्यास,कहा

हेमंत सोरेन सरकार ने विकास की लंबी लकीर खींची,दुष्प्रचार करने वालों से सचेत रहें

उमाकांत दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार को भारी बारिश के बीच 80 लाख की लागत से चार योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के हुडांगदा में 55 लाख की लागत से बनने वाले स्वस्थ्य उप केंद्र व खेलारीसाही के ढ़ीपासाई मे करीब 25 लाख की लागत से बनने वाले आदिवासी कला केंद्र भवन का शिलान्यास किया.मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने हर वर्ग के लोगों की चिंता करते हुए सबके लिये योजना तैयार कर जमीन पर उतारने का कार्य किया.उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपने साढ़े चार वर्षो के कार्यकाल में विकास की लंबी लकीर खींचा.इससे परेशान विरोधी दल के कुछ नेता तरह तरह की हथकंडा अपना कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है.ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है.
एक एक कर पूरे हो रहे हैं जनता से किये वायदे
गागराई ने कहा कि जनता से किये गये एक एक वायदे पूरे कर रहे है. गांवों में आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है.गांवों में स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचायी जा रही है. विस क्षेत्र में सौ अधिक जनजातीय कला-संस्कृति केंद्रों बना कर सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है.इतने ही जाहेरथानों के चारदिवारी किया है. विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. आगे की यह जारी रहेगा.उन्होंने राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरुक हो कर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
— विधायक फंड से दो योजनाओं का हुआ शिलान्यास
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने विधायक फंड की राशि से दो योजनाओं का शिलान्यास किया. चार लाख की लागत से मोहनबेडा में पीसीसी सड़क व छह लाख की लात से खेलारीसाही में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस गौरान मुख्य रुप से बासंती गगराई,जिप सदस्य काली चरण बानरा,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप,अनूप सिंहदेव,बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामड,सुधीर महतो,अमर सिंह हांसदा,भवेश मिश्रा,लालन तिवारी,लालू हांसदा,अरुण जामुदा आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply